शस्त्र व्यापारी की सुसाइड मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भाजपा नेता सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 09 Feb, 2023 03:18 PM

major action of up police in arms dealer s suicide case

जिले में कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बलिया: जिले में कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को भाजपा के एक स्थानीय नेता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक आर के नैय्यर ने बृहस्पतिवार को बताया कि शहर के कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड पर एक शस्त्र व्यापारी के सूदखोरों से तंग आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं हनुमान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

इसी मामले में पुलिस ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के सिधागर पुल के समीप से देव नारायण सिंह पुना, अजय सिंह एवं आलोक सिंह को फार्च्यूनर वाहन से फरार होने का प्रयास करते समय गिरफ्तार किया था । इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों-- सुनील मिश्रा राजू, राजीव मिश्रा एवं अवधेश ठाकुर को गिरफ्तार कर चुकी है। इस तरह इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या आठ पहुंच गई है। गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू भाजपा का स्थानीय नेता है । सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में पप्पू को पूर्व उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा एवं सांसद लक्ष्मी कांत बाजपेयी द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाते दिखाया जा रहा है।

 गिरफ्तार आरोपियों में देव नारायण सिंह पुना भी भाजपा का स्थानीय नेता है । भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी पंकज सिंह ने स्वीकार किया है कि गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह पप्पू एवं देव नारायण सिंह पुना भाजपा नेता हैं। पुना सिंह की पत्नी जिले के दुबहर ब्लाक की प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी शस्त्र व्यापारी नन्दलाल गुप्ता ने गत एक फरवरी को कथित तौर पर सूदखोरों से तंग आकर फेसबुक लाइव पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया था । इस मामले में पुलिस ने 13 नामजद एवं 5 अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!