Edited By Ramkesh,Updated: 01 Aug, 2024 08:12 PM

पाकिस्तान में शिया समुदाय पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मजलिस ए उलेमा ए हिन्द की ओर से प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। जुमे की नमाज के बाद बड़े इमामबाड़े की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी मजलिस ए उलेमा ए हिन्द की ओर...
लखनऊ: पाकिस्तान में शिया समुदाय पर हमले के विरोध में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मजलिस ए उलेमा ए हिन्द की ओर से प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। जुमे की नमाज के बाद इड़े की तरफ से प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी जानकारी मजलिस ए उलेमा ए हिन्द की ओर से दी गई है।

आप को बता दें कि उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने पाकिस्तान में शियों के नरसंहार की कड़ी निंदा की। मौलाना जवाद ने पाकिस्तान सरकार को आतंकवादियों का समर्थक बताया। जारी बयान में कहा कि जिस तरह से आतंकवादियों ने पाकिस्तान के पाराचिनार शहर में शिया मुस्लिमों का नरसंहार किया है, उससे पता चलता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद बढ़ रहा है।
मौलाना ने कहा कि पाकिस्तानी सरकार आतंकियों का खुला समर्थन कर रही है, जब ईरान ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया था तो पाकिस्तान ने पलटवार करते हुए कहा था कि हमारे देश पर हमला हुआ है, इसलिए हम जवाब दे रहे हैं और अब जबकि पाराचिनार में अफगानिस्तान से आने वाले आतंकी मारकाट कर रहे हैं, मोर्टार और रॉकेट दागे जा रहे हैं तो पाकिस्तानी सरकार क्या कर रही है? पारा चिनार को आतंकियों ने घेर रखा है लेकिन पाकिस्तानी सेना ने कोई कदम नहीं उठाया। मौलाना ने ऐलान किया कि दो अगस्त को जुमे की नमाज़ के बाद आसिफी मस्जिद में पाकिस्तान में जारी शिया नरसंहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।