Edited By Harman Kaur,Updated: 11 Sep, 2023 04:56 PM

Maharajganj News: महराजगंज में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को एक दलित नाबालिग किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसके पिता की हत्या के आरोप में पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है......
Maharajganj News: महराजगंज में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष को एक दलित नाबालिग किशोरी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने और उसके पिता की हत्या के आरोप में पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है।
मासूम रजा को पार्टी से 6 साल के लिए किया गया निष्कासित
भाजपा के जिला संयोजक संजय पांडेय ने बताया कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष मासूम रजा राही को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पार्टी की प्राथमिक सदस्यता भी समाप्त कर दी गई है। पांडेय ने बताया कि मासूम रजा के खिलाफ महराजगंज कोतवाली में दुष्कर्म और हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे पार्टी की छवि खराब हो रही थी। जिसके चलते उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा रही है और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और क्षेत्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। महराजगंज कोतवाली पुलिस ने राही के खिलाफ 17 वर्षीय दलित किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म और इसका विरोध करने पर उसके पिता की हत्या करने के आरोप में मंगलवार (5 सितंबर) को प्राथमिकी दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें....
- 'हिंदू मंदिर है ताजमहल', कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास चीफ का दावा! जल्द कोर्ट में दायर करेंगे याचिका
मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 28 अगस्त को राही ने उसके साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके पिता को बुरी तरह पीटा। जिससे वह घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस बीच रविवार को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में एक उपनिरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। थाना प्रभारी (एसएचओ) निरीक्षक समेत 14 अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर (पुलिस लाइन से सम्बद्ध) कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉक्टर कौस्तुभ ने रविवार को बताया था कि लापरवाही बरतने और मामले को ठीक से न संभाल पाने के आरोप में कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि राही 7 सितंबर से फरार है और उसके खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज है।