Mahakumbh 2025 : मेला क्षेत्र में दिखा रामसेतु का 'चमत्कारी पत्थर', लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र, उमड़ी भीड़

Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Jan, 2025 12:23 PM

mahakumbh 2025  miracle stone  of ram setu seen in the fair area

महाकुंभनगर के जूना अखाड़े में आए एक नागा बाबा और रामसेतु का चमत्कारी पत्थर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बताए जा रहा है कि पानी में तैरता हुआ ये पत्थर वही है, जिस पर प्रभु राम के पांव पड़े थे। रामसेतु भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाला...

प्रयागराज (सैय्यद आकिब रज़ा) : महाकुंभनगर के जूना अखाड़े में आए एक नागा बाबा और रामसेतु का चमत्कारी पत्थर श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। बताए जा रहा है कि पानी में तैरता हुआ ये पत्थर वही है, जिस पर प्रभु राम के पांव पड़े थे। रामसेतु भारत और श्रीलंका को जोड़ने वाला एकमात्र प्रसिद्ध पुल है। भारतीय पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह पुल भगवान राम की वानर सेना द्वारा माता सीता को रावण के चंगुल से बचाने के लिए तैरते हुए पत्‍थरों से बनाया गया था। अखाड़े के नागा बाबा कहते हैं कि यह पत्थर इसीलिए रखा गया है ताकि लोग इसकी विशेषताएं और पौराणिक इतिहास को जान सके। 

बता दें कि महाकुंभ दुनिया को एकता का संदेश दे रहा है और भारतीय संस्कृति को देखने व समझने के लिए सभी देशों के लोग यहां आ रहे हैं। महाकुंभ के लिए लोग दुनियाभर से यहां आ रहे हैं। यह एक अद्भुत क्षण है। महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है और यहां सब कुछ पूरी तरह से व्यवस्थित है।
 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!