Edited By Ramkesh,Updated: 17 Nov, 2020 04:10 PM

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में मंगलवार को निजी बस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर रोड पर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के पास सुबह करीब सात बजे यह हादसा उस समय हुआ।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लखनऊ के पारा क्षेत्र में मंगलवार को निजी बस की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कानपुर रोड पर हंस खेड़ा पुलिस चौकी के पास सुबह करीब सात बजे यह हादसा उस समय हुआ।
बताया जा रहा है कि जब टूरिस्ट बस ने एक बाइक को चपेट में ले लिया। इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चालक की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।