Edited By Anil Kapoor,Updated: 17 Oct, 2023 10:50 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान किया था, जिसमें बीजेपी ने महिलाओं के लिए साल में 2 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। जिसकी शुरुआत अब लगभग डेढ़ साल बाद इस दीपावली से....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में बड़ा ऐलान किया था, जिसमें बीजेपी ने महिलाओं के लिए साल में 2 गैस सिलेंडर मुफ्त देने की घोषणा की है। जिसकी शुरुआत अब लगभग डेढ़ साल बाद इस दीपावली से होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने इस योजना से संबंधित प्रस्ताव पर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
UP में हैं करीब 1 करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत वाले गैस कनेक्शन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में लगभग 1 करोड़ 75 लाख उज्जवला योजना के तहत वाले गैस कनेक्शन हैं। इस साल की दीपावली के अवसर पर पहली बार फ्री गैस सिलेंडर का पैसा इन गैस कनेक्शन धारकों के खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजा जाएगा। बीते सोमवार को लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस पर फैसला लिया गया।
दीपावली के बाद होली में भी मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर
आपको बता दें कि इस फैसले से पहले नियमानुसार एक प्रेजेंटेशन मुख्य सचिव को दिया गया था और इस विषय में सरकार ने पैसे का इंतजाम भी किया है। खाद्य एवं रसद विभाग के इस प्रस्ताव पर जल्द ही कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। बताया जा रहा है कि उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं को दीपावली से पहले एक LPG सिलेंडर मुफ्त दिया जाएगा। इसी तरह एक मुफ्त सिलेंडर होली में भी दिया जाएगा।
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को होली और दीपावली पर फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की थी। जिसके लिए बीते सेला उज्जवला लाभार्थियों को दीपावली और होली पर फ्री गैस सिलेंडर देने के लिए बजट में 3300 करोड़ रुपए से ज्यादा का प्रावधान किया गया था।