Edited By Ramkesh,Updated: 19 Apr, 2025 03:56 PM

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले से गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अध्यापक पर हैवानियत का आरोप लगाया है,पीड़िता का आरोप है कि टीचर ने नशीला पदार्थ देकर रेप किया। इसके बाद करीब...
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले से गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर हाई स्कूल की पढ़ाई कर रही छात्रा ने अध्यापक पर हैवानियत का आरोप लगाया है,पीड़िता का आरोप है कि टीचर ने नशीला पदार्थ देकर रेप किया। इसके बाद करीब 2 साल तक अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसका यौन शोषण किया। उसके बाद जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन करा दिया गया। छात्रा के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस में आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र में प्राइवेट स्कूल का है। जहां पर टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म किया उसके बाद पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी के स्कूल में पिछले तीन-चार वर्षों से अभय प्रताप सिंह नाम टीचर कार्यरत है। अभय प्रताप सिंह पढ़ाने के बहाने उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था। उसकी हरकत बढ़ने पर बेटी ने प्रिंसिपल से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया था।
धमकी से उसकी बेटी डर गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी टीचर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिससे उनकी बेटी गर्भवती हो गई। इसका पता चलने पर आरोपी बेटी को अस्पताल ले गया और उसका अबॉर्शन भी करा दिया। पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ दुष्कर्म समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।