Edited By Ramkesh,Updated: 12 Dec, 2024 12:39 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर जिले से दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की वसूली गई रकम को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज में सरकार ही...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ और बिजनौर जिले से दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की वसूली गई रकम को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा राज में सरकार ही जनता के वोटों के अपहरण से बनती है, तो भाजपा राज में अपहरण उद्योग तो पनपेगा ही। उन्होंने उप्र में कानून-व्यवस्था भंग होने का आरोप लगाया है। अखिलेश कहा कि किडनैपरों के हौसले बुलंद! इस लिए घटना को अंजाम दे रहे हैं।
आप को बता दें कि मेरठ और बिजनौर दो कॉमेडियन के अपहरण और उन से फिरौती की रकम वसूलने का आरोप है। बताया जा रहा है कि मुस्ताक को यूपी के बिजनौर में इवेंट के नाम पर बुलाकर अगवा कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनसे ₹2 लाख की जबरन वसूली की और बंधक बनाकर प्रताड़ित किया। किसी तरह अगले दिन सुबह मौका पाकर कॉमेडियन भागने में सफल रहे।
वहीं कॉमेडियन सुनील पाल का मेरठ में अपहरण कर लिया गया था, इस मामले की फिर मुंबई के सांताक्रूज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन बाद में लाल कुर्ती थाने में इस मामले को उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर कर दिया। वहीं सुनील पाल के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कॉमेडियन मुश्ताक का किडनैप किया गया था और इसी तरीके से रंगदारी वसूली गई थी। फिलहाल मेरठ और बिजनौर पुलिस सेलिब्रिटीज अपहरण कांड की जांच कर रही है। हालांकि यह बात पुलिस साफ नहीं कर पाई है कि घटना को अंजाम देने वाले कौन लोग है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है।