राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी की जानिए कैसी है तबीयत, PGI लखनऊ ने जारी की हेल्थ बुलेटिन
Edited By Ramkesh,Updated: 03 Feb, 2025 02:44 PM
अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की ‘ब्रेन स्ट्रोक' (मस्तिष्काघात) के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर...
लखनऊ: अयोध्या के राम जन्म-भूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की ‘ब्रेन स्ट्रोक' (मस्तिष्काघात) के कारण तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हो रहा है इलाज
एसजीपीजीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘‘सत्येंद्र दास जी को रविवार को भर्ती कराया गया और न्यूरोलॉजी वॉर्ड में उनका उपचार किया जा रहा है। उन्हें ‘ब्रेन स्ट्रोक' हुआ है। मधुमेह तथा उच्च रक्तचाप की समस्या है।'' इसमें कहा गया, ‘‘उनकी हालत गंभीर है, लेकिन फिलहाल वह देख-सुन पा रहे हैं। वह चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में हैं।
रामलला की मूर्ति टैंट में रही तब से वह कर रहे थे पूजा अर्चना
गौरतलब है कि छह दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय दास अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे। सबसे लंबे समय तक राम मंदिर में सेवा देने वाले दास की उस समय उम्र मात्र 20 वर्ष थी और उन्हें सेवा देते हुए मुश्किल से नौ माह हुए थे। अयोध्या ही नहीं, इससे बाहर के क्षेत्र में भी उनका काफी सम्मान है। विध्वंस के बाद भी दास मुख्य पुजारी बने रहे और जब रामलला की मूर्ति एक टैंट में स्थापित की गई, तब वह पूजा-अर्चना भी करते थे। दास, निर्वाणी अखाड़े से ताल्लुक रखते हैं। और अयोध्या तथा राम मंदिर के घटनाक्रमों के संबंध में जानकारी के लिए मीडियाकर्मी ज्यादातर उनसे ही संपर्क करते हैं।
बाबरी विध्वंस ने बड़े पैमाने पर राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया था। राम मंदिर आंदोलन को लेकर मीडिया के सभी सवालों का दास हमेशा धैर्यपूर्वक जवाब देते थे। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, ‘‘वह एक सम्मानित शख्सियत हैं और उन लोगों में से हैं जो अयोध्या आंदोलन के इतिहास को गहराई से जानते हैं। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
Related Story
Ayodhya News: राम कथा संग्रहालय में बनेगा 3D-7D और एमरशिप टेक्नोलॉजी युक्त हाईटेक म्यूजियम, राम से...
18 सालों से 'अली' कर रहा मंदिर की सेवा, मुसलमानों के लिए भी अराधना स्थल बना ये मंदिर, चौंका देने...
बस्ती: अपहरण के बाद अधिवक्ता की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती हुई बस में लगी भीषण आग, 50 यात्री सवार...मचा हड़कंप
'योगी आज सीएम, कल नहीं रहेंगे', AIMIM के प्रमुख ओवैसी ने इस लिए दिया बयान, JPC की बैठक में हिस्सा...
'भाई बचा लो! गुंडे छेड़ रहे हैं..., लखनऊ से लुधियाना जा रही युवती ने ट्रेन से भाई को किया मैसेज,...
लखनऊ में भीषण सड़क हादसा; वैन, इनोवा और ट्रक की जोरदात भिड़ंत...4 की दर्दनाक मौत
लखनऊ हादसे में 4 की मौत; अपनों ने बयां किया दर्द....'क्या पता था बेटे को आखिरी बार देख रही हूं'
Lucknow News: अभिनेता आलोक नाथ और श्रेयस तलपड़े की बढ़ी मुश्किलें, लखनऊ पुलिस ने इस मामले में दर्ज...
Maha Kumbh Stampede: ‘तबीयत खराब थी तो क्यों लगाई गई ड्यूटी ?, भतीजे ने दरोगा अंजनी राय की मौत पर...