mahakumb

'भाई बचा लो! गुंडे छेड़ रहे हैं..., लखनऊ से लुधियाना जा रही युवती ने ट्रेन से भाई को किया मैसेज, फिर अचानक हुई लापता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Jan, 2025 07:24 PM

a girl travelling from lucknow to ludhiana sent a message to her brother

रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के बड़े बड़े दावे हमेशा से किए जाते रहे हैं लेकिन इन दावों की पोल तब सबके सामने आती है जब ट्रेन के कोच या स्टेशन से कोई घटना जगजाहिर होती है। ऐसी ही एक घटना ने उस वक्त सबके होश उड़ा दिए जब लखनऊ से...

Lucknow News: रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के बड़े बड़े दावे हमेशा से किए जाते रहे हैं लेकिन इन दावों की पोल तब सबके सामने आती है जब ट्रेन के कोच या स्टेशन से कोई घटना जगजाहिर होती है। ऐसी ही एक घटना ने उस वक्त सबके होश उड़ा दिए जब लखनऊ से लुधियाना जा रही उन्नाव की एक युवती के साथ ट्रेन में देर रात सफर के दौरान पहले तो छेड़छाड़ हुई, फिर अचानक से लड़की गायब हो गई। अब परिवार रेलवे प्रशासन से लेकर पुलिस महकमे के बड़े अफसरों तक न्याय की गुहार लगा रहा है।
PunjabKesari
गुंडे मुझे टच करने की कोशिश की तो मैंने चप्पल मार दी...भाई बचा लो!
बता दें कि लखनऊ से एक युवती गंगा-सतलुज एक्सप्रेस पर 16 जनवरी की रात सवार हुई थी। स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही युवती के साथ ट्रेन में देर रात छेड़छाड़ की गई। इसके बाद अचानक लड़की गायब हो गई। उन्नाव के रहने वाले ज्ञानेंद्र का कहना है कि 16 जनवरी को गंगा सतलुज एक्सप्रेस ट्रेन से उनकी बहन प्रियंका रावत लखनऊ से लुधियाना जा रही थी। दोपहर में लखनऊ पहुंचकर एस 5-68 बर्थ पर बहन को जगह मिली। सब कुछ सामान्य रूप से चल रहा था। 16-17 जनवरी की मध्य रात करीब 2 बजे बहन प्रियंका ने घर के नंबर पर वॉट्सऐप मैसेज किया, जिसमें उसने लिखा था कि भाई मुझे बचा लो। यहां चोर आ गए हैं। खूब दारू पिये हैं। मुझे टच करने की कोशिश की तो मैंने चप्पल मार दी है। जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

मैसेज से घबराया परिवार, थाने से लेकर GRP के काट रहा चक्कर
भाई ने बताया कि बहन का मैसेज आने के बाद पूरा परिवार घबरा गया। वापस कॉल कर बात करने की कोशिश की गई लेकिन बहन का फोन स्विच ऑफ हो गया। काफी देर तक प्रयास किया गया, लेकिन फोन ऑन नहीं हुआ। ट्रेन की लोकेशन चेक की गई तो सहारनपुर रेलवे स्टेशन से 2 से 3 स्टेशन पहले की लोकेशन दिखी। वहीं इस मामले के बाद से पूरा परिवार उन्नाव के स्थानीय थाने से लेकर, सहारनपुर और लखनऊ जीआरपी के चक्कर काट रहा है। तहरीर दी गई है। मुकदमा दर्ज हो गया है। 24 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने रेलवे की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े किए।

  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!