mahakumb

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चलती हुई बस में लगी भीषण आग, 50 यात्री सवार...मचा हड़कंप

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jan, 2025 11:03 AM

massive fire broke out in a bus moving on agra lucknow

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर एक बस आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे...

उन्नाव: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस पर एक बस आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। आग लगने से हड़कंप मच गया और यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई। दमकल ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।  

ड्राइवर की सूझबूझ से टला हादसा
जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने सोमवार को बताया कि गहरपुरवा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 224 पर रविवार रात करीब नौ बजे एक यात्री बस में आग लग गयी। ड्राइवर ने इंजन से धुआं निकलते देख बस को सड़क किनारे रोक दिया और सभी यात्रियों को बाहर निकलने के लिए कहा गया। कुछ देर में सभी सवार यात्री जिनकी संख्या लगभग 50 के आसपास थी बस से सुरक्षित बाहर आ गए। उसके बाद बस ने भीषण आग का स्वरूप ले लिया।

रायबरेली से श्रीगंगानगर जा रही थी बस
बस रायबरेली से श्रीगंगानगर जा रही थी। घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों और दमकल कर्मियों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया। घटना शॉर्ट सर्किट के कारण हुई प्रतीत हो रही है। आग की घटना से कुछ देर के लिए एक्सप्रेस वे पर आवागमन बाधित रहा। इस बीच बस के सवार यात्री अन्य साधनों से अपने गंतव्य के लिए रवाना होते रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!