दोस्त को फंसाने के लिए सड़क पर गोवंश का रखा कंकाल फिर किया प्रदर्शन, हिंदूवादी नेता गिरफ्तार
Edited By Ramkesh,Updated: 12 Mar, 2025 02:10 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसी साजिश का प्रदार्फांस किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां पर हिन्दू संगठन के नेता ने अपने ही एक मुस्लिम दोस्त से 50 हजार रुपए लेकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था। पुलिस जांच में सामने आया...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने एक ऐसी साजिश का प्रदार्फांस किया है जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। दरअसल, यहां पर हिन्दू संगठन के नेता ने अपने ही एक मुस्लिम दोस्त से 50 हजार रुपए लेकर गोकशी के खिलाफ हंगामा किया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रदर्शन करने वाले हिन्दू योद्धा परिवार संगठन के संस्थापक विश सिंह कांबोज ने ही साजिश के तहत यह सब कुछ किया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच में यह भी सामने आया है कि टीपू कुरैशी अपने एक परिचित को गोकशी में फंसाना चाहता था। इसके लिए उसने कंकाल का इंतजाम कराया था। इस मामले में पुलिस ने विश चौधरी को अरेस्ट कर लिया है जबकि टीपू की तलाश में दबिश दे रही है।