mahakumb

हरदोई में रेलवे ट्रैक पर रखे गए लोहे के बोल्ट और पत्थर, लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा... 2 किशोर गिरफ्तार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Mar, 2025 06:23 AM

2 teenagers arrested for placing stones iron bolts on railway track

Hardoi News: हरदोई के पास रेल पटरी पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में 2 किशोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऋषिकेश से हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को निशाना बनाने की...

Hardoi News:(मनोज तिवारी) हरदोई के पास रेल पटरी पर लोहे का बोल्ट और पत्थर रखने के आरोप में 2 किशोरों को पकड़ लिया गया। पुलिस और आरपीएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में ऋषिकेश से हावड़ा जा रही 13010 दून एक्सप्रेस को निशाना बनाने की कोशिश की गई।

दून एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश
मिली जानकारी के मुताबिक,  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह के अनुसार, घटना शनिवार सुबह करीब 7:25 बजे हुई, जब दून एक्सप्रेस हरदोई आ रही थी। जैसे ही ट्रेन पिहानी चुंगी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंची, शरारती तत्वों ने लोहे का बोल्ट और पत्थर रख दिया था।

लोको पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
आरपीएफ ने कहा कि मामले में कथित तौर पर संलिप्त 2 नाबालिगों को रेलवे कर्मचारियों ने पकड़ लिया और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) को सौंप दिया। इसने कहा कि ट्रेन के इंजन और पटरी का निरीक्षण किया गया और इलाके की जांच के लिए एक फॉरेंसिक टीम भी भेजी गई।

पुलिस ने 2 किशोरों को किया गिरफ्तार
नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित मिश्रा ने कहा कि आरपीएफ ने 15 और 16 साल की उम्र के नाबालिगों को आगे की जांच के लिए देहात कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे, उसके अनुसार आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!