Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Mar, 2025 05:33 PM

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को उसके ही दोस्तों ने शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजा से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या करने...
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को उसके ही दोस्तों ने शराब पिलाकर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजा से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
जानें पूरा घटनाक्रम
पूरा मामला गाजियाबाद के थाना क्रासिंग रिपब्लिक क्षेत्र का है। मृतक शिवम उर्फ छोटू क्रासिंग थाना क्षेत्र के भीमनगर इलाके में किराए पर रहता था। वह गुरुग्राम में शराब की कैंटीन में नौकरी करता था। बीते 2 मार्च को वह अपने घर आया था। उसके दोस्त मनीष, गौतम और रंजीत ने उसे शराब पिलाने के बहाने तिगरी गोल चक्कर के पास बुलाया। फिर शराब पिलाकर उस पर पेचकस और बर्फ तोड़ने के सूजा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक शिवम के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल की मासूम बेटी है। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि हत्या में शामिल गौतम को शक था कि उसके दोस्त मनीष के उसकी बहन के साथ संबंध हैं। इसे लेकर वह मनीष से सफाई चाहता था। इसी बात पर बातचीत के दौरान शिवम ने गौतम की बहन को लेकर आपत्तिजनक शब्द कह दिए। इस बात से गुस्साए मनीष, गौतम और रंजीत ने उसकी नृशंस हत्या कर दी।