Edited By Ramkesh,Updated: 27 Jun, 2023 06:28 PM

बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में 10 दिन पूर्व आठ साल के एक बच्चे की हत्या कर उसका शव खेत में फेंकने जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सगे मामा ने भांजे को चिप्स और बिस्कुट दिलाकर पास ही मक्के की खेत में ले गया...
बदायूं: बदायूं जिले के उझानी क्षेत्र में 10 दिन पूर्व आठ साल के एक बच्चे की हत्या कर उसका शव खेत में फेंकने जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक के सगे मामा ने भांजे को चिप्स और बिस्कुट दिलाकर पास ही मक्के की खेत में ले गया और उसके साथ कुकर्म का प्रयास किया। आरोपी ने बताया कि जब भांजे ने इस दौरान अवाज लगा दी जिससे वह कुकर्म करने में नाकाम रहा। आरोपी मामले अपने जुर्म को छिपाने के लिए बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह ने बताया कि पुलिस ने उझानी कोतवाली क्षेत्र में 24 जून को आठ साल के एक बच्चे की हुई हत्या के मामले में उसके सगे मामा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गत 24 जून को मक्के के खेत में बच्चे का शव मिला था; वह कस्बे के कांशीराम कालोनी का रहने वाला था। मामले की जांच के दौरान पता चला कि बच्चे की हत्या उसके सगे मामा ने ही की है।
सीसीटीवी ने खोली जुर्म की कहानी
दरअसल, 23 जून की रात उझानी का रहने वाला आठ वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया था। इसके अगले दिन 24 जून को सुबह बरी बाईपास के पास मक्के के खेत में उसका शव मिला था। पुलिस के लिए हत्या की घटना का खुलासा एक चुनौती बन गई थी। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो एक युवक बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दिया। जब आरोपी की पहचान हुई तो मृतक का सगा मामा ही निकला आरोपी। पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
आरोपी ने स्वीकारा जुर्म
पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया। हत्यारोपी ने बताया कि वह 15 साल से अपने बहनोई के घर में ही रह रहा था। उसकी शादी नहीं हुई है। वह अपने भांजे को कुरकुरे दिलाने के बहाने जंगल में ले गया, जहां उसके साथ कुकर्म किया। विरोध करने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मामले में 21 दिन के अंदर चार्जशीट दाखिल की जाएगी, ताकि मुकदमे का ट्रायल जल्द हो सके।