Edited By Ajay kumar,Updated: 10 Aug, 2023 05:17 PM

अपने खिलाफ नोटिस जारी होने की अनाधिकारिक सूचना के बाद पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य बुधवार दोपहर अचानक जांच अधिकारी के कार्यालय पर पहुंच गईं। हालांकि उन्हें हाजिर होने के लिए बुधवार को नहीं बुलाया गया था। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति मौर्य व उनके...
प्रयागराज: अपने खिलाफ नोटिस जारी होने की अनाधिकारिक सूचना के बाद पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य बुधवार दोपहर अचानक जांच अधिकारी के कार्यालय पर पहुंच गईं। हालांकि उन्हें हाजिर होने के लिए बुधवार को नहीं बुलाया गया था। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति मौर्य व उनके पति आलोक मौर्य उनसे मिलने कार्यालय आए थे लेकिन, उन्हें आधिकारिक रूप से उक्त दिवस नहीं बुलाया गया था।
ज्योति मौर्य ने बयान देने के लिए कुछ दिन का और मांगा समय
सूत्रों के अनुसार ज्योति मौर्य ने अपना बयान देने के लिए कुछ दिन का और समय मांगा है। उधर, ज्योति मौर्य के प्रयागराज पहुंचने की खबर मिलते ही पति आलोक भी जांच अधिकारी के कार्यालय पहुंच गए। बताया जा रहा है कि ज्योति जांच अधिकारी से मिलने बिन बुलाये पहुंची थीं। जबकि उनको अभी तक इस मामले में जवाब देने के लिए कोई आधिकारिक नोटिस नहीं दिया गया है। जांच अधिकारी के मुताबिक ज्योति ने कुछ दिन की मोहलत मांगी है।
बता दें कि पति आलोक मौर्य की शिकायत पर शुरु की जांच को अब तेज कर दिया गया है। रविवार को जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य को नोटिस भेजकर संपत्ति का ब्योरा मांगा है। ज्योति मौर्य पर करोड़ों का अवैध लेनदेन करने का आरोप उनके पति आलोक ने आरोप लगाते हुए शिकायत की थी।

नोटिस में ज्योति मौर्य से उनकी सम्पत्ति का लेखा जोखा मांगा गया
पीसीएस ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच शुरु हुए विवाद का मामला अब तूल पकड़ रहा है। पति आलोक द्वारा की गई शिकायत के बाद मंडलायुक्त को जांच सौंपी गई थी। जिसमे एक टीम गठित कर जांच शुरु भी करा दी गई। जांच तेज होने के बाद रविवार को जांच टीम ने ज्योति मौर्य को नोटिस भेजा है। नोटिस में ज्योति मौर्य से उनकी सम्पत्ति का लेखा जोखा मांगा गया है।

वीडियो कैमरे के सामने एसडीएम ज्योति मौर्य का बयान दर्ज होगा
पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य को दी गई नोटिस में उनकी प्रॉपर्टी, वाहन और खातों की जानकारी को भी तलब किया गया है। जांच कमेटी ने अपनी विवेचना की कड़ी में ज्योति मौर्य को नोटिस भेजा है। मालूम हो कि कमिश्नर कार्यालय में वीडियो कैमरे के सामने एसडीएम ज्योति मौर्य का बयान दर्ज होगा। सूत्रो के मुताबिक इस काली कमाई से कई संपत्ति बनाई गयी है। कुछ कागजात भी हाथ लगे हैं जिसमें कितना पैसा लिया गया है उसका भी लेखा-जोखा दर्ज किया गया है।