यूपी में झूम के बरसे बदरा...निचले इलाके हुए पानी पानी, आज 14 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Jul, 2025 09:12 AM

it rained heavily in up low lying areas got flooded

UP Weather News: पिछले तीन दिनो से उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों मेंं झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल पर अवस्थित अवदाब क्षेत्र के पश्चिम उत्तर पश्चिम...

UP Weather News: पिछले तीन दिनो से उमस भरी गर्मी के बाद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों मेंं झमाझम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, तटीय पश्चिम बंगाल पर अवस्थित अवदाब क्षेत्र के पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है, जिसके चलते राज्य के दक्षिणी और दक्षिणी पूर्वी भाग में भारी वर्षा होने का अनुमान है। आज प्रदेश के 14 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 

निचले इलाकों में भरा पानी 
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्षा के यह दौर कम से कम अगले 72 घंटो तक जारी रहने के आसार है। इस अवधि में पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानो पर और पश्चिम के इक्का दुक्का स्थानो पर मध्यम से भारी वर्षा की संभावना है। कल दोपहर राजधानी लखनऊ में तेज रफ्तार हवाओं के जोरदार बारिश हुई। बारिश से निचले इलाके टापू में तब्दील हो गए। शाम के समय हुई बारिश से आफिस के कामकाज निपटा कर घर लौटने वालों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी समेत कई इलाकों में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। प्रयागराज में एक घंटे की बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। 

बिजली गिरने से कई लोगों की हुई मौत 
भदोही जिले के ऊंझ क्षेत्र में शुक्रवार को बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। क्षेत्र के ऊंज मुंगरहा गांव में चिरौंजी (56) पत्नी रज्जू प्रसाद बिंद घर के सामने खड़ी थी कि अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे वह बुुरी तरह झुलस गई। आनन-फ़ानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डींघ ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इन इलाकों में होगी बारिश 
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के आगरा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में बारिश होगी। वहीं, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, लखीमपुर खीरी, फर्रुखाबाद, कत्रौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!