भैंसा है या ATM मशीन… 8 करोड़ का 'विधायक' बना मेले की शान, सालाना करता है 60 लाख की कमाई

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Oct, 2025 05:19 PM

is it a buffalo or an atm machine the mla worth rs 8 crore became the pride

आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में हरियाणा से आया एक खास मेहमान सभी का ध्यान खींच रहा है,  मुर्रा नस्ल का भैंसा ‘विधायक’, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस भैंसे के मालिक पद्मश्री नरेंद्र सिंह...

Meerut News: आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ में चल रहे तीन दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेले में हरियाणा से आया एक खास मेहमान सभी का ध्यान खींच रहा है,  मुर्रा नस्ल का भैंसा ‘विधायक’, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस भैंसे के मालिक पद्मश्री नरेंद्र सिंह हैं, जो पशुपालन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं। ‘विधायक’ नामक यह सांड अपनी शानदार कद-काठी, ताकत और नस्ल की गुणवत्ता के चलते देशभर की प्रतियोगिताओं में कई पुरस्कार जीत चुका है।

60 लाख सालाना की कमाई सिर्फ सीमन से
पशु वैज्ञानिकों के अनुसार, इस सांड की कीमत इसकी सीमन क्वालिटी के आधार पर आंकी जाती है। नरेंद्र सिंह के मुताबिक, ‘विधायक’ से सालाना 50 से 60 लाख रुपये की सीमन बिक्री होती है। अब तक करीब 8 करोड़ रुपये की सीमन इस सांड से बेची जा चुकी है।

भैंसे के साथ सेल्फी लेने उमड़ी भीड़
मेले में आने वाले किसान और पशु प्रेमी इस विशाल भैंसे के साथ सेल्फी लेने को उत्साहित नजर आए। मेला स्थल पर ‘विधायक’ के चारों ओर भीड़ लगी रही। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान से आए किसानों ने भी इस खास सांड को देखा।

कृषि और पशुपालन तकनीक की जानकारी भी
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मोदीपुरम के डॉ. पी.के. सिंह ने बताया कि इस तरह के मेलों से किसानों को नई तकनीकों की जानकारी मिलती है। डीन डॉ. राजबीर सिंह ने बताया कि यह मेला इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस के सहयोग से आयोजित किया गया है, जिसमें कृषि और पशुपालन क्षेत्र की उन्नत तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है।

सांस्कृतिक रंगों से सजा मेला
मेले में हरियाणा के रागिनी गायकों, ढोल, बीण और एकतारे की धुन ने माहौल में और रंग भर दिए। सौंदर्य प्रतियोगिता में गाय, बैल और भैंसों का चयन भी आकर्षण का केंद्र रहा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!