Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Jan, 2023 03:07 PM

वीजा (Visa) की अवधि समाप्त होने के बावजूद ताजनगरी आगरा (Agra) में विचरण कर रहे ईरान (Iran) के एक युवक (Youth) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) के अनुसार ईरानी युवक (Iranian youth) का वीजा (Visa) वर्ष 2021 को समाप्त हो...
आगरा: वीजा (Visa) की अवधि समाप्त होने के बावजूद ताजनगरी आगरा (Agra) में विचरण कर रहे ईरान (Iran) के एक युवक (Youth) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस (Police) के अनुसार ईरानी युवक (Iranian youth) का वीजा (Visa) वर्ष 2021 को समाप्त हो गया था और बिना वीजा (Without Visa) के वह घूम रहा था। रविवार को एक चाय वाले की दुकान (Shop) पर उसका विवाद हो गया। भाषा समझ नहीं आने पर लोगों ने पुलिस (Police) को सूचना दी। पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार (Arrest) कर लिया।
किसी बात को लेकर चाय विक्रेता से हो गया ईरानी युवक का विवाद
उन्होंने बताया कि ईरान के तेहरान शहर का रहने वाला बहरूज वली जादे रविवार को फतेहपुर सीकरी घूमने आया था। घूमने के बाद वह अछनेरा में एक चाय की दुकान पर आया। किसी बात को लेकर उसका विवाद चाय विक्रेता से हो गया। जब चाय विक्रेता को उसकी भाषा समझ में नहीं आई तो उसने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस वाले भी उसकी भाषा को समझ नहीं पा रहे थे। पुलिस ने एलआईयू को जानकारी दी। एलआईयू की टीम मौके पर पहुंच गई। एलआईयू ने जब उसका पासपोर्ट और वीजा मांगा तो उसका वीजा समाप्त हो चुका था।

ईरानी युवक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है मुकदमा
आपको बता दें कि बहरूज का वीजा 26 अप्रैल, 2021 को समाप्त हो गया था इसके बावजूद भी वह भारत में रुका हुआ था। पूछताछ में पता चला कि वह दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ आया था, लेकिन वह अछनेरा में क्यों रुका था, कितने दिन से वह आगरा में है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। अछनेरा थाना प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि ईरानी युवक के खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। ईरानी दूतावास में भी इसकी जानकारी भेजी गई है। वहां से यह पता चल सकेगा कि वह भारत कब आया था और कहां-कहां गया।