Edited By Ajay kumar,Updated: 26 Aug, 2023 01:40 PM
अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर बागेश्वर धाम पर तंज कसते हुए कहा, 'आज...
रायबरेलीः अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर पलटवार किया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने हिंदू राष्ट्र बनाने के मुद्दे पर बागेश्वर धाम पर तंज कसते हुए कहा, 'आज तक भारत कभी हिंदू राष्ट्र था ही नहीं। जब आज तक भारत हिंदू राष्ट्र था ही नहीं तो अब हो भी नहीं सकता क्योंकि भारत का संविधान पंथ निरपेक्ष विचरधारा पर आधारित है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख इसाई सब भाई-भाई हैं। इसे हम स्वीकार भी करते हैं।'
देश को बांटने की साजिश करने वालों से हमें सावधान रहना चाहिए
बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी सालों साल, हजारों साल तक चलती रहे इसके लिए देश को बांटने की साजिश करने वालों से हमें सावधान रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है तो कल को कोई खालिस्तान की मांग क्यों नहीं कर सकता?
सनातन धर्म और सनातन उपदेश भगवान बुद्ध के ही दिए हुए हैं
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म और सनातन उपदेश भगवान बुद्ध के ही दिए हुए हैं और जो कोई भी इसे मानता है मैं उसका स्वागत करता हूं। वहीं इस्लाम धर्म पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए।
सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना अवश्यक
इस दौरान 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा सरकार पर खूब तंज कसा। डा. लोहिया अंबेडकर विचार मंच उत्तर प्रदेश की ओर से फीरोज गांधी सभागार में आयोजित बीपी मंडल जयंती समारोह में जातीय जनगणना के मुद्दे पर भी सरकार को खूब घेरा। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए जातीय जनगणना अवश्यक है। दलितों, पिछड़ों, वंचितों का हक मारने वाली भाजपा वादा करने के बाद भी जनगणना नहीं करा रही है। वीपी मंडल जी को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम इस मुद्दे को गांव गली तक लेकर जाये।