कानपुर: वोटिंग से पहले निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को मारी गोली, हालत गंभीर

Edited By Anil Kapoor,Updated: 11 May, 2023 11:33 AM

independent candidate snehlata yadav s husband was shot before voting

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग (Voting) सुबह 7 बजे से जारी है। हालांकि इससे पहले कानपुर (Kanpur) में एक निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) के पति को गोली मार दी गई। इस घटना के...

कानपुर(ऋषभ सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav) के दूसरे चरण के लिए वोटिंग (Voting) सुबह 7 बजे से जारी है। हालांकि इससे पहले कानपुर (Kanpur) में एक निर्दलीय प्रत्याशी (Independent Candidate) के पति को गोली मार दी गई। इस घटना के बाद पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज (Treatment) के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Hospital) में भर्ती कराया गया है। 

PunjabKesari

निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहलता यादव के पति को मारी गोली, हालत गंभीर
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, निर्दलीय प्रत्याशी के पति को देर रात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी। निर्दलीय प्रत्याशी के पति को बाएं हाथ की कोहनी के पास गोली लगी है। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल निर्दलीय प्रत्याशी के पति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी गंभीर हालत को देखते हुए कानपुर रेफर कर दिया गया।

PunjabKesari

सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा मतदान
आपको बता दें कि दूसरे चरण में मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूॅ, शाहजहॉपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फरूर्खाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान कराया जा रहा है। प्रदेश के 7 नगर निगमों के महापौर, 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष,नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों समेत 6929 पदों के लिए उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। प्रदेश के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा कि मतदान 11 मई को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!