Edited By Imran,Updated: 10 Mar, 2025 05:38 PM

यूपी के कानपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर आज यानि सोमवार को एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। युवती की लाश आरोपी के घर से बरामद हुई है।
कानपुर: यूपी के कानपुर जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर आज यानि सोमवार को एक ब्वॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को घर बुलाया और उसकी हत्या कर दी। युवती की लाश आरोपी के घर से बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मिलने आई युवती से किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसके बादन गुस्साए प्रेमी ने चाकु से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
वही, इस घटना की सूचना मिलते ही बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसके बाद फोरेंसिक टीम और पुलिस अफसर जांच करने के लिए पहुंचे। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़की इंटर का एग्जाम दे रही थी। अफसर और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है