BJP ने 400 सीट जीती होती तो सड़कों पर राइफलें और तलवार निकले होतेः अखिलेश यादव

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2025 09:09 AM

if bjp had won 400 seats rifles and swords would

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि भाजपा ने 400 सीट पर जीत दर्ज की होती तो सड़कों पर राइफलें और तलवार निकले होते और संविधान खत्म हो गया होता...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यदि भाजपा ने 400 सीट पर जीत दर्ज की होती तो सड़कों पर राइफलें और तलवार निकले होते और संविधान खत्म हो गया होता। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार में अराजकता अपने चरम पर है। असामाजिक तत्व खुलेआम लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। क्या यही कानून और संविधान का राज है। यदि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 सीट जीती होती तो सड़कों पर राइफलें और तलवारें निकल चुकी होतीं और संविधान खत्म हो गया होता।” 

'हमें उनकी मंशा पता चल गई'
करणी सेना के सदस्यों द्वारा कथित तौर पर दी गई धमकियों के जवाब में यादव ने कहा, “ये सभी भाजपा के लोग हैं.. भाजपा के सैनिक। जिस दिन हमारी एनएसजी सुरक्षा केंद्र द्वारा हटाई गई, हमें उनकी मंशा पता चल गई। मैं डरूंगा नहीं। जिन्होंने एनएसजी सुरक्षा रखी है, वे कायर हैं। उन्हें भी अपनी एनएसजी सुरक्षा लौटा देनी चाहिए।” राजशाही और इतिहास पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए यादव ने कहा, “हम राजाओं के खिलाफ नहीं हैं। एक राजा की कोई जाति नहीं होती.. वह बस राजा होता है। यदि इतिहास प्रगति, सामाजिक सौहार्द और एकता के रास्ते बाधा बने तो उसे छोड़ देना चाहिए।” 

'हम अराजकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे'
सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने की अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराते हुए सपा नेता ने कहा, “हम भाजपा की असंवैधानिक कार्रवाई, अन्याय और अराजकता के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को भगवान और संविधान की आत्मा बताया।” यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा जानबूझकर किसानों की परेशानी, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों से ध्यान भटका रही है। भाजपा न्याय सुनिश्चित नहीं करना चाहती। यह पार्टी पीडीए के लिए आरक्षण के खिलाफ है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!