UP: आजम का किला उखाड़ने वाले IAS आन्जनेय को एक साल का और मिला सेवा विस्तार, रोकने में कामयाब रही योगी सरकार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Feb, 2023 12:22 AM

ias anjaneya who uprooted azam s fort got one more year s service extension

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोहम्मद आजम खां पर सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहे तेज तर्राक आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह फिलहाल मुरादाबाद के मंडलायुक्त बने रहेंगे। डीपीओडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) नेता मोहम्मद आजम खां पर सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा में रहे तेज तर्राक आईएएस आन्जनेय कुमार सिंह फिलहाल मुरादाबाद के मंडलायुक्त बने रहेंगे। डीपीओडी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
PunjabKesari
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि सिंह की प्रतिनियुक्ति के कार्यकाल को बढ़ाने के योगी सरकार के अनुरोध को केन्द्र सरकार ने नियमों में शिथिलता बरतते हुये स्वीकार कर लिया है। यह दूसरी बार है जब वर्ष 2005 कैडर के आईएएस सिंह की उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति कार्यकाल को बढ़ाया गया है। नये आदेश के अनुसार सिंह अब 15 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर रहेंगे।
PunjabKesari
गौरतलब है कि आन्जनेय को अखिलेश यादव की सरकार में ही यूपी में डेपुटेशन मिला था और वो 16 फरवरी 2015 को इंटरस्टेट डेपुटेशन के नियमों पर यूपी में आए थे। नियमानुसार 5 साल तक आन्जनेय डेपुटेशन पर रह सकते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले फरवरी महीने में आन्जनेय को यूपी के रामपुर जिले का डीएम बनाया गया। इसके 1 साल बाद आन्जनेय का 5 वर्षीय डेपुटेशन पूरा होना था। हालांकि आन्जनेय ने जब डीएम बनने के बाद आजम खान पर शिकंजा कसना शुरू किया तो केंद्र ने उनके डेपुटेशन को 2 साल के लिए और बढ़ा दिया। आन्जनेय ने इसी दौरान तमाम ऐसी संपत्तियां आजम और उनके परिवार से मुक्त कराई, जिनपर अवैध कब्जे का आरोप था। इसके अलावा उन्होंने आजम खान को भूमाफिया तक घोषित कर दिया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!