Edited By Pooja Gill,Updated: 25 May, 2025 08:52 AM

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रोफेसर ने गुरु और शिष्य की मार्यादा को तार-तार कर दिया। उसने छात्रा का तीन साल तक शोषण किया...
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक प्रोफेसर ने गुरु और शिष्य की मार्यादा को तार-तार कर दिया। उसने छात्रा का तीन साल तक शोषण किया। आरोप है कि प्रोफेसर ने फेल करने की धमकी देकर स्नातक की छात्रा को तीन साल तक परेशान किया। वो वाट्सएप पर अश्लील चैट करता था और वीडियो कॉल कर गंदी-गंदी बातें करता था।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर ने एक छात्रा के साथ दरिंदगी की है। दरअसल, शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज में स्नातक की छात्रा है। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रथम वर्ष में प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने वाह्य रोग विज्ञान पढ़ाया था। तभी से वह उसके साथ छेड़खानी कर रहा था और यौन शोषण करने के प्रयास में था। विरोध करने पर वह प्रैक्टिकल (प्रयोगात्मक परीक्षा) में फेल करने की धमकी देता था। छात्रा ने कहा कि वो इस धमकी से डर कर उसकी इन गंदी करतूतों को बर्दाश्त करती रही, लेकिन जब अति हो गई तो उसने कॉलेज आना ही बंद कर दिया।
आत्महत्या करने का सोचने लगी छात्रा
छात्रा ने बताया कि प्रोफेसर दिन व रात में मोबाइल पर वायस कॉल व वीडियो कॉल करने लगा और वाट्सएप पर चैटिंग कर अश्लील बातें करता था। कई बार रात में वीडियो कॉल करके गंदी-गंदी बातें करता था। वो उससे इतना परेशान हो गई थी कि आत्महत्या करने तक की सोच ली। लेकिन हिम्मत कर उसने अपने परिजनों को सारी बात बता दी।
कॉलेज प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई
छात्रा ने परिवार वालों को सारी बात बताई तो इसके बाद कॉलेज प्रशासन से शिकायत की, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं हुई। 21 मई को महिला हेल्पलाइन पर शिकायत की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इसके बाद 23 मई को छात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता एवं देहाती फिल्म कलाकार विकास बालियान निवासी जाट कॉलोनी से संपर्क किया। उन्होंने छात्रा को साथ लेकर कॉलेज प्राचार्य से बात की और फिर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। हंगामे के बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा जाट बिरादरी से है, जबकि आरोपित प्रोफेसर अनुसूचित वर्ग से है।