Edited By Harman Kaur,Updated: 07 May, 2023 01:02 PM

उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर....
रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर में लगातार जनसभाएं कर जोरो- शोरों से सपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं। इसी के चलते आजम खान ने रामपुर के नरपत नगर में एक जनसभा कर जनता से सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के लिए वोट करने की अपील की। इसी दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला। इसी बीच उन्होंने महात्मा गांधी और टीपू सुल्तान का भी जिक्र किया।

आजम खान ने सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान के समर्थन में शनिवार को जनसभा की। जहां उन्होंने कहा कि 'पूरी दुनिया में सिर्फ हमारे 2 बैंक अकाउंट हैं। एक पार्लियामेंट की तनख्वाह का, जिसकी मेंबरशिप खत्म हो गई और दूसरा उत्तर प्रदेश की विधानसभा लखनऊ का। इसके अलावा पूरी दुनिया में अगर हमारा कहीं बैंक अकाउंट हो तो जाओ भाजपा वालों सब तुम्हारे नाम है।'
उन्होंने आगे कहा कि आज जो भी कुछ हो रहा है वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। पूरे हिंदुस्तान में यह कौन कह सकता है कि हमारे दामन पर दाग है। आज हम आपसे अपना हक मांगने आए हैं। हमने कभी आपको नहीं बेचा, न ही कहीं आप का सौदा किया। आज कितनी दौलत होती मेरे पास, कभी सोचा है आपने? मेरे पास दुनिया के हर बड़े शहर में महल होता। मेरे अपने जहाज होते। लेकिन मैं गली में रहता हूं। मैंने तुम्हारे बच्चों के लिए स्कूल बनाए हैं, अगर तुम्हे इसकी कद्र नहीं है, तो ये तुम्हारी बदनसीबी है।'

ये भी पढ़ें...
- कानपुर में बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा- चैन से सोइए और मजे से खाइए, बाकी सब मोदी-योगी पर छोड़िए
इसी दौरान आजम खान ने महात्मा गांधी का ज्रिक करते हुए कहा कि अंग्रेज हिंदुस्तान से कभी नहीं जाते। उन्होंने हिंदुस्तान से जाने के लिए कोलकाता नहीं बनाया था, उन्होंने गोवा, दिल्ली का कनॉट प्लेस, लखनऊ का हजरतगंज और राष्ट्रपति भवन हिंदुस्तान से जाने के लिए नहीं बनाया था। किसने भगाया उन्हें? एक लाठी वाले ने जिसके जिस्म पर सिर्फ इतने ही कपड़े थे। जिससे की शरीर का जरूरी हिस्सा ढका जा सके। पूरे हिंदुस्तान ने उन्हें राष्ट्रपिता कहा। क्योंकि, बापू ने गुलामी से आजादी दिलाई थी। मरते वक्त बापू के मुंह से हे राम निकला था।