Edited By Ramkesh,Updated: 19 May, 2025 08:40 PM

जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने अपनी कथा वाचक पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और खुद के किए गए गुना पर पर्दा डालने के लिए नाटकीय तौर पर अपने गले को काटने का नाटक रच डाला और पुलिस के सामने...
इटावा( अरवीन ): जनपद के ऊसराहार थाना क्षेत्र के मोहरी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पति ने अपनी कथा वाचक पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और खुद के किए गए गुना पर पर्दा डालने के लिए नाटकीय तौर पर अपने गले को काटने का नाटक रच डाला और पुलिस के सामने बन गया पीड़ित।
आरोपी पति खुद को साबित कर रहा था पीड़ित
हत्यारोपी पति सचिन द्वारा कथावाचक पत्नी बबली शास्त्री की गला घोटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हत्या उसके पति सचिन बाथम ने की, जो दूसरी महिला से संबंध रखने के चलते पत्नी से अक्सर विवाद में रहता था। घटना के बाद सचिन ने खुद पर हमला कर अपने गले को काटने का नाटक रच डाला, ताकि पत्नी को हमलावर बताकर खुद को पीड़ित साबित किया जा सके। परिवार वालों ने भी शुरुआत में पुलिस को यही बताया कि बबली ने सचिन का गला काटकर फरार हो गई है। थाना पुलिस द्वारा भी आरोपी सचिन को पीड़ित मानते हुए गंभीर अवस्था में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया। शुरू में तो थाना पुलिस भी उसे पीड़ित मानकर जांच कर रही थी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से पड़ताल की तो शक गहराने लगा।
ताला तोड़कर घर के भीतर पुलिस ने ली तलाशी
पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना के आधार पर जब ऊसराहार थाना प्रभारी बलराम मिश्रा की टीम ने सचिन के घर का ताला तोड़कर भीतर तलाशी ली, तो एक चटाई के नीचे बबली शास्त्री का शव बरामद हुआ। सब बरामद होने के बाद थाना ऊसराहार की पुलिस द्वारा तत्काल उच्च अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई एवं घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई, फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि बबली की मौत गला घोंटने से हुई है। इसके बाद यह स्पष्ट हो गया कि कथित पीड़ित सचिन ही पत्नी बबली शास्त्री का असल हत्यारा है।
आठ साल पहले आरेापी ने किया था प्रेम विवाह
बताया जा रहा है कि बबली और सचिन का प्रेम विवाह करीब आठ साल पहले हुआ था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। कुछ समय से सचिन का एक अन्य महिला से रिश्ता चल रहा था, जिससे दांपत्य जीवन में लगातार तनाव बढ़ता गया। इसी तनाव ने हिंसक रूप ले लिया और यह दर्दनाक घटना सामने आई। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर हत्या के आरोपी सचिन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और बच्चों को ऊसराहार थाने में संरक्षण में रखा गया है।
मृतृक के पिता बोले- आरोपी को मिले सजा
इस पूरे मामले में जब मृतक बबली शास्त्री के पिता से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैं अपनी पुत्री को पढ़ा लिखा कर इतना बड़ा किया था और वह कथा वाचक थी उसने आज से 8 वर्ष पूर्व सचिन से प्रेम विवाह किया था और सचिन भी हमारे ही गांव का रहने वाला था इसके बाद हमने अपनी पुत्री के साथ संबंध विच्छेद कर लिया था लेकिन आज जो यह दर्दनाक घटना मेरी पुत्री बबली शास्त्री के साथ घटी है इसको लेकर मैं पुलिस से मांग करता हूं कि मेरी पुत्री के पति सचिन ने जो कृत किया है उसे अपराध की सजा उसको अवश्य मिलनी चाहिए।
इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या रुपी पति सचिन का सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में इलाज चल रहा है और जब गला घोटकर बबली शास्त्री की हत्या की बात सामने आई थी तब पुलिस द्वारा घायल अवस्था में इलाज कर रहे पति सचिन से भी पूछताछ की गई जिस पर सचिन ने अपना गुनाह कबूल किया है इसके बाद थाना पुलिस द्वारा हत्यारोपी पति सचिन के विरुद्ध बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम की जा रही है।