Edited By Pooja Gill,Updated: 10 Sep, 2024 09:36 AM
UP Weather News: मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होगी और 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश...
UP Weather News: मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी की है। विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश होगी और 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इसके लिए विभाग ने चेतावनी भी जारी की है। बारिश का यह सिलसिला अगले चार पांच दिनों तक जारी रहेगा। विभाग ने येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
यूपी में बढ़ेगा बारिश का दायरा
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 10 सितंबर से यूपी में बारिश का दायरा बढ़ जाएगा। इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में अधिकतर जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। ऐसे ही 11,12 सितंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं, मध्य प्रदेश से सटे बुंदेलखंड के इलाकों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है, जबकि 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया। बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ एवं आसपास इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।
इन जिलों में वज्रपात की चेतावनी
प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंडा, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात और कानपुर नगर में भी बिजली गिर सकती है। विभाग ने इसके लिए चेतावनी भी जारी की है।