रेल यात्रियों को झटका: हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा ट्रेनों का संचालन

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 May, 2022 08:28 PM

haridwar dehradun rail route will be affected from may 17 to 20

उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने की वजह से हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचलन 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा।

मुरादाबाद: उत्तर रेलवे मुरादाबाद डिवीजन के हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखे जाने की वजह से हरिद्वार-देहरादून रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचलन 17 से 20 मई तक प्रभावित रहेगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने गुरूवार को बताया कि हरिद्वार-मोतीचूर रेलवे स्टेशन के बीच ओवरब्रिज पर गर्डर रखने के दौरान 17 से लेकर 20 मई तक हरिद्वार-देहरादून रूट पर रेलवे ट्रैफिक प्रभावित रहेगा जिसमें ट्रेन नंबर-12017 नई दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस सिफर् हरिद्वार तक जाएगी जबकि ट्रेन नंबर -19031 अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश एक्स.19 मई को सिर्फ हरिद्वार तक चलेगी। ट्रेन नंबर-14229 प्रयाग राज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्स.17 और 19 मई को हरिद्वार तक ही जाएगी। ट्रेन नंबर-12018 देहरादून-नई दिल्ली एक्स. 20 मई को देहरादून के स्थान पर हरिद्वार से नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी।      

सिंह ने बताया कि इस दौरान निरस्त होने वाली ट्रेन में 12092 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई,12091 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस 20 मई,04374 देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस 20 मई ,04373 सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस 20 मई आदि शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!