Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Aug, 2025 12:16 AM

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव गांव से बाहर जंगल में पाया गया। उसका सर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका था जबकि धड़ जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने...
Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकले युवक का शव गांव से बाहर जंगल में पाया गया। उसका सर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका था जबकि धड़ जमीन पर पड़ा हुआ था। सूचना पाकर पुलिस के उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताय की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

बता दें कि कोतवाली शहर क्षेत्र के गांव कुंदौंली निवासी 40 सर्वेश मजदूरी करता था। पत्नी ने बताया पिछले रविवार को सर्वेश ससुराल जाने की बात कह कर कोतवाली शहर क्षेत्र के जोगीपुर गांव के लिए निकला था। वहां से मंगलवार तक घर वापस नहीं आया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। बुधवार को पत्नी ने कोतवाली शहर में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। उसके बाद गांव के लोगों से तलाश करने का सहयोग मांगा। इसके बाद गांव के लोगों ने भी तलाश शुरू की। इसी दौरान शनिवार को गांव से करीब 500 मीटर दूर एक पेड़ में सर्वेश का सिर रस्सी के फंदे से लटकता मिला, जबकि उसका धड़ जमीन पर पड़ा मिला।

परिजनों की ओर से किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। लेकिन परिजनों का यह कहना है की सर्वेश की सीतापुर रोड स्थित एमडी पैलेस के पीछे 3600 वर्ग मीटर जमीन है। उस जमीन को 4 दिसंबर 2024 को महोलिया शिवपार के एक व्यक्ति के नाम एग्रीमेंट किया था। इसके बदले में 14 लाख रुपए भी लिए थे। उस जमीन की पैमाइश नहीं हो सकी जिसके कारण एग्रीमेंट करने वाले व्यक्ति अपने रुपए वापस मांगना शुरू किया जिसमें परिजनों ने ढाई लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन नौ लाख रूपए सर्वेस ने कहीं खर्च कर दिए। वहीं पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सभी विन्दुओ पर जांच पड़ताल की जा रही है आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।