Hardoi News: 33 साल की महिला के पेट से निकली 7 किलो की गांठ, चिकित्सकों ने बचाई जान

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Nov, 2024 07:38 PM

hardoi news 7 kg lump removed from the stomach of a 33 year old woman

हरदोई के मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर मधुलिका शुक्ला व उनकी टीम विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर की निवासी सहाना पत्नी उबैर अली के लिए भगवान के रूप में बनकर आए। जो महिला ठीक से सांस न ले पा रही थी उसको पेशाब करने में भी दिक्कतें थी उसको नया...

Hardoi News: हरदोई के मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर मधुलिका शुक्ला व उनकी टीम विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर की निवासी सहाना पत्नी उबैर अली के लिए भगवान के रूप में बनकर आए। जो महिला ठीक से सांस न ले पा रही थी उसको पेशाब करने में भी दिक्कतें थी उसको नया जीवनदान दिया है और स्वस्थ्य होने के बाद उस महिला को संतान का सुख भी प्राप्त हो सकेगा। जीवनदान मिलने के बाद मरीज व उसके तीमारदारों ने चिकित्सक व उनकी टीम का आभार जताया है।
PunjabKesari
दरअसल, विकास खंड भरखनी की ग्राम पंचायत निजामपुर की निवासी सहाना पत्नी उबैर अली के पेट में दर्द की समस्या बनी हुई थी जिसको लेकर वह आए दिन इधर-उधर भटक कर अपना इलाज करा रही थी फिलहाल उसको कोई राहत नहीं मिल रही थी। धीरे-धीरे कई साल बीत गए समस्या कम होने के बजाय बढ़ती ही चले जा रही थी। महिला को अब तक कोई संतान भी नहीं हो सकी है। इसी बीच किसी ने महिला के पति को हरदोई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए उसको सलाह दी जिसके बाद सहाना का पति इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा और उसको सर्जरी विभाग में देखा गया इसके बाद जांच कराई गई। फिलहाल डॉक्टरों की समझ में नहीं आया तो महिला के इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डॉक्टर मधुलिका शुक्ला से डॉक्टर ने राय ली।
PunjabKesari
डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने महिला का कुछ समय तक इलाज किया इलाज के बाद भी समस्या कम नहीं हुई तो उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज से सीटी स्कैन कराया जिसमें महिला के पेट में करीब 20 इंच की गांठ की पुष्टि हुई। इस जानकारी के बाद डॉक्टर ने मरीज के परिजनों को इसका ऑपरेशन करने की सलाह दी। हालांकि सहाना के कोई बच्चे नहीं थे परिवार के लोग मायूस भी थे और ऑपरेशन के दौरान खतरे की स्थिति भी थी फिर भी परिजनों ने ईश्वर को भरोसा बनाकर ऑपरेशन के लिए सहमति दे दी।
PunjabKesari
डॉक्टर मधुलिका शुक्ला और उनकी टीम के द्वारा आज महिला का सकुशल ऑपरेशन किया गया तो महिला के पेट में 7 किलो की गांठ निकली। महिला ठीक से ना तो सांस ले पा रही थी और ना ही पेशाब कर पा रही थी। फिलहाल ऑपरेशन सफल होने के बाद डॉक्टर ने प्रसन्नता जताई तो परिवार वालों ने खुशी के साथ ही डॉक्टर और उनकी टीम का आभार जताया है। डॉक्टर मधुलिका शुक्ला ने बताया कि फिलहाल ऑपरेशन सफल रहा है और स्वस्थ होने के बाद महिला संतान सुख को भी प्राप्त कर सकती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!