Edited By Imran,Updated: 25 Aug, 2024 01:48 PM
यूपी के बरेली जिले में एक युवक का सिपाही बनने का सपना टूटा तो अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली। दरअसल, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी योगेश कुमार सिंह (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी।
यूपी पुलिस भर्ती (मो. जावेद खान ): यूपी के बरेली जिले में एक युवक का सिपाही बनने का सपना टूटा तो अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली। दरअसल, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी योगेश कुमार सिंह (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना बरेली में फरीदपुर कस्बे की है। योगेश ने एक दिन पहले ही रामपुर जिले में सिपाही भर्ती के लिए पेपर दिया था। उसका पेपर खराब हुआ। इसी के चलते उसने सुसाइड किया
किराए का मकान लेकर रहता था युवक
फांसी लगाने वाला छात्र फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर का रहने वाला है। जो फरीदपुर कस्बे में एसडीएम कॉलोनी में गौरव सिंह के मकान में किराये पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। योगेश ने कल रामपुर से पुलिस परीक्षा देने के बाद घर लौटा था और अपनी मां से फोन पर पेपर ठीक होने की बात कही थी। लेकिन आज सुबह जब मकान मालिक के बेटे ने कमरे में झांक कर देखा तो योगेश चादर के सहारे फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इसकी जानकारी योगेश के परिवार के लोगों को दी गई और मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने देखा तो सन्न रह गए।
पढ़ने लिखने में काफी अच्छा था मेरा बेटा
वहीं, इस घटना को लेकर मृतक छात्र के पिता का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में बहुत तेज था और उसने पिछले 5 साल से पुलिस परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की थी। वह काफी समय से पुलिस परीक्षा की तैयारी फरीदपुर रहकर कर रहा था। वही पिता ने बताया की परीक्षा खराब होने की उसने कोई बात नहीं कही थी सभी से उसने अच्छे पेपर देने की बात कही थी।फिलहाल अचानक मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया है पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।