VIRAL VIDEO : सरकारी स्कूल का टीचर छात्राओं को भेजता था अश्लील मैसेज, मनचले को करतूत पड़ी भारी, परिजनों ने किया ऐसा हाल जानकर रह जाएंगे दंग!

Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Nov, 2024 06:29 PM

government school teacher used to send obscene messages to girl students

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में  दो छात्राओं ने शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। शिक्षक की पि़टाई में कई अन्य लोगों ने भी छात्राओं का...

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के एक राजकीय हाईस्कूल के शिक्षक द्वारा अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में  दो छात्राओं ने शिक्षक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। शिक्षक की पि़टाई में कई अन्य लोगों ने भी छात्राओं का साथ दिया। जिसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया।  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शिक्षक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। वहीं शिक्षक की जबरदस्त पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

छात्राओं ने जूते-चप्पलों से की पिटाई 
पूरा मामला जरिया थाना क्षेत्र  स्थित एक गांव के राजकीय हाईस्कूल का है। जहां कौशांबी निवासी मुकेश चौरसिया नामक एक शिक्षक तैनात है। मुकेश चौरसिया पर आरोप है कि वह स्कूल की कक्षा 9 की छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजकर  छेडख़ानी करता था। इसकी जानकारी छात्राओं ने अपने घरवालों को दी। बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे के करीब छात्राओं के परिजन आठ से दस ग्रामीणों को साथ लेकर स्कूल  पहुंचे।       मौके पर दोनो छात्राओं को बुला लिया। फिर परिजनों और ग्रामीणों ने शिक्षक को पकड़ लिया। जिसके बाद छात्राओं ने शिक्षक की जूते और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। 

वारयल वीडीओ के आधार पर मुकदमा दर्ज 
मामले की जानकारी मिलते ही उपनिक्षक रमाकान्त शुक्ल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शिक्षक को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए। उधर, दूसरा पक्ष भी थाने पहुंच गया। पुलिस ने मोबाइल से भेजे मैसेज और वारयल वीडीओ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि हमीरपुर जिला विद्यालय निरीक्षक ने भी छात्राओं के बयान लिए और थाने पहुंचकर अध्यापक से बात की। 

गौरतलब है कि आरोपी शिक्षक 2021 से इस हाईस्कूल में तैनात है। आरोपी शिक्षक  सरीला कस्बे में पत्नी के साथ किराए के कमरे में रहता है। उसका कहना है कि रविवार के दिन वह पत्नी के साथ शादी समारोह में गया था, तभी देर रात करीब डेढ़ बजे इंस्टाग्राम पर छह से सात मैसेज उसके मोबाइल पर छात्रा द्वारा भेजे गए। उसका मोबाइल पत्नी के पास था। उसने कोई अश्लील मैसेज नहीं भेजा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!