Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2024 02:04 PM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में फरियादियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर गोरखनाथ मंदिर में...
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में फरियादियों की समस्या सुनकर अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर गोरखनाथ मंदिर में “जनता दर्शन” का एक मिनट 17 सेकंड का एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “सबकी सुरक्षा और सभी को न्याय के संकल्प के साथ सतत क्रियाशील हैं महाराज जी... ।” इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखनाथ परिसर में 'जनता दर्शन' में आए लोगों की समस्याएं सुनीं एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए।