Edited By Ramkesh,Updated: 04 Oct, 2023 11:16 AM

Gonda road accident
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब आकाश...
गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब आकाश (19), विवेक (20) और अमरेश (20) मोटरसाइकिल से गोंडा की तरफ आ रहे थे। तीनों बलरामपुर जिले के चमरूपुर के निवासी थे। उन्होंने बताया कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और शवों का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है और आरोपी चालक को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया मृतक के परिजनों को घटना की जानकरी दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। वहीं घटना से दुखी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
ये भी पढ़ें:- Varanasi accident: भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत, CM योगी ने घटना पर जताया दुख
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब कार सवार वाराणसी से जौनपुर को लोट रहे इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।