Edited By Purnima Singh,Updated: 14 Apr, 2025 12:28 PM

उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने ससुराली जनों द्वारा दुल्हन के परिवार से पैसों की डिमांड करने के किस्से और गंभीर मामले सुने और देखे होंगे.....
महोबाः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने ससुराली जनों द्वारा दुल्हन के परिवार से पैसों की डिमांड करने के किस्से और गंभीर मामले सुने और देखे होंगे। मगर आज हम आपको एक ऐसी कहानी सुनाने जा रहे हैं, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। यहां एक ससुर ने अपने दामाद के सामने पैसा देकर पत्नी को ले जाने की मांग रख दी। ससुर ने दामाद के सामने पत्नी को ले जाने के एवज में 5 लाख की डिमांड रख दी। फिलहाल पीड़ित शहजाद की कहानी का मामला अब पुलिस के पास पहुंचा है। अब देखना है कि शहजाद को बिना पैसों के बीबी मिलती है या ससुरालीजनों को सजा।
ढाई साल से मायके में है तबस्सुम
शहजाद का निकाह कुछ साल पहले जालौन निवासी नसीर और जुबेदा की बेटी तबस्सुम से हुआ था। शादी के बाद कुछ साल तक सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों के दो बच्चे भी हैं। शहजाद का आरोप है कि बच्चों के पैदा होने के बाद ससुर नसीर अपनी बेटी को घर वापिस ले गए। जब शहजाद ने अपनी पत्नी को वापिस लाने की कोशिश की तो ससुरालीजनों ने उसके सामने पैसों की डिमांड रख दी। जिसे शहजाद धीरे-धीरे पूरा करता रहा। लेकिन फिर भी ससुर ने अभी तक उसकी पत्नी को साथ जाने नहीं दिया है। वह अपने मायके में ही है। तबस्सुम करीब ढाई साल से अपने मायके में रह रही है।
अब शहजाद के पास देने के लिए नहीं बचे पैसे
अब जब एक बार फिर शहजाद अपनी पत्नी को साथ ले जाने के लिए गया तो ससुराल वालों ने फिर से उसके सामने 5 लाख रुपये की डिमांड रख दी। अब शहजाद के पास देने के लिए पैसे नहीं हैं। यही वजह है कि ससुराल वाले उसकी पत्नी को भेजने के लिए राजी नहीं हो रहे हैं। दरअसल, शहजाद गांव में ही छोटा मोटा रोजगार करता है। उसके पास कोई बड़ी नौकरी या काम नहीं हैं जिससे वह ससुरालीजनों की मांग को पूरा कर सके। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर पीड़ित को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।