मोटरसाइकिल से पत्नी के मायके जा रहा था नवविवाहित दंपति, रास्ते में हो गया ये दिल दहला देने वाला हादसा

Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Apr, 2025 09:48 AM

high speed trailer hits motorcycle newly married couple dies

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना हलधरपुर थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ के...

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में मंगलवार शाम को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे नवविवाहित दंपति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना हलधरपुर थानाक्षेत्र के गढ़वा मोड़ के पास हुई।

 तेज रफ्तार ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, नवविवाहित दंपति की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, हलधरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जगदीश विश्वकर्मा ने बताया कि आजमगढ़ जिले के पूनापार गांव की रहने वाली रिंकी सिंह (26) और उनके पति पवन कुमार सिंह (29) किसी निजी काम से पिलखी वरुणा गांव जा रहे थे। पिलखी वरुणा गांव में रिंकी के माता-पिता रहते हैं। विश्वकर्मा ने बताया कि दुर्घटना गढ़वा मोड़ पर उस समय हुई, जब पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दंपति की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी मोटरसाइकिल से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने ट्रेलर को किया जब्त, लेकिन चालक मौके से भाग गया
विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को रतनपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस बीच ट्रेलर को जब्त कर लिया गया लेकिन चालक मौके से भाग गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!