Cyber Fraud: लड़की ने बैंक कर्मचारी बनकर किया फोन, शेयर ट्रेडिंग एप में निवेश कर मुनाफे का दिया लालच; फिर बुजुर्ग से ठगे 55 लाख रुपए

Edited By Mamta Yadav,Updated: 14 Apr, 2025 05:48 PM

girl called pretending to be a bank employee cheated an old man of rs 55 lakh

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साइबर थाने में बुजुर्ग के साथ 55 लख रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है इसको लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Ghaziabad News, (आकाश गर्ग): उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साइबर थाने में बुजुर्ग के साथ 55 लख रुपए के साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है इसको लेकर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

फर्जी ऐप पर लगातार मुनाफा होता भी दर्शाया जाने लगा
दरअसल, रामकुमार अग्रवाल नाम के इंदिरापुरम के रहने वाले व्यक्ति पिछले काफी सालों से शेयर ट्रेडिंग का काम कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्हें एक लड़की ने बैंक की कर्मचारी बनकर फोन किया। इसके बाद उन्हें शेयर ट्रेडिंग में कुछ टिप्स से भारी मुनाफे का लालच दिखलाया इसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया गया। वहां रोजाना आने वाली शेयर ट्रेडिंग जानकारी को साझा किए जाने लगा। इसके बाद एक फर्जी ऐप के माध्यम से उनसे कई बार में 55 लख रुपए की रकम निवेश कर ली गई। फर्जी ऐप पर उन्हें लगातार मुनाफा होता भी दर्शाया जाने लगा पर जब उन्होंने अपनी रकम को निकालने की कोशिश की तो रकम नहीं निकल पाई, इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ।
PunjabKesari
पूरे मामले को लेकर वह साइबर थाने पहुंचे इसके बाद पुलिस ने उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर साइबर अपराधियों और प्रकरण ट्रांसफर करने में इस्तेमाल में लिए गए बैंक अकाउंट को खंगालना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है जल्दी खातों की पहचान करते हुए पीड़ित को उनकी रकम वापस दिलाई जाएगी। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार प्रचार के बावजूद लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर उनका शिकार हो रहे हैं। लोगों को ऐसी किसी भी एप लिंक या ग्रुप में नहीं जुड़ना चाहिए जो कि पहले से उनके विश्वास नहीं है या परिचित न हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!