Edited By Purnima Singh,Updated: 07 Apr, 2025 12:07 PM

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भंवरे ने मीडिया को बताया कि मीरानपुर कटरा थानाक्षेत्र के जीवनी...
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में भतीजों ने अपने चाचा की हत्या कर दी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीक्षा भंवरे ने मीडिया को बताया कि मीरानपुर कटरा थानाक्षेत्र के जीवनी सिऊरा गांव में रहने वाले प्रहलाद (65) का अपने भतीजों रविंद्र और जयपाल से गेहूं की फसल के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था।
उन्होंने बताया, “जब मामला बढ़ गया तो रविंद्र और जयपाल ने अपने चाचा प्रहलाद पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।” अधिकारी ने बताया कि हमले में प्रहलाद गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।