पुलिस का अमानवीय चेहरा! पैर पकड़ गिड़गिड़ाती रही बुजुर्ग महिला, हड़काते रहे सीओ साहब, बोले- नहीं करूंगा मदद, जो करना है कर लो

Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Apr, 2025 04:45 PM

the elderly woman kept pleading by holding his feet co kept threatening

यूपी के अलीगढ़ जिले की पुलिस एक बार फिर अपनी करतूतों की वजह से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सिविल लाइन सर्किल में तैनात सीओ अभय पांडे का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सीओ साहब के पास एक बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। बुजुर्ग महिला सीओ साहब...

अलीगढ़ : यूपी के अलीगढ़ जिले की पुलिस एक बार फिर अपनी करतूतों की वजह से चर्चा का केंद्र बनी हुई है। सिविल लाइन सर्किल में तैनात सीओ अभय पांडे का अमानवीय चेहरा सामने आया है। सीओ साहब के पास एक बुजुर्ग महिला अपनी फरियाद लेकर पहुंची थी। बुजुर्ग महिला सीओ साहब के पैर छूकर मदद की भीख मांगती रही लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। सीओ साहब ने वर्दी की हनक में पैर छूकर मदद मांगने वाली बुजुर्ग महिला को बुरी तरह फटकार दिया। जिसका वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया। जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बुजुर्ग महिला से क्या बोले सीओ साहब 
वीडियो में सीओ सिविल लाइन अभय पांडे बुजुर्ग महिला को फटकारते हुए कह रहे हैं कि खड़ी होइए, नहीं करूंगा मदद आपकी। जो करना हो कर लीजिएगा। आप फुटेज देने के लिए यहां पर यह काम कर रही हैं।

क्या है मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, पीड़ित महिला जिले के गोकुलपुर गांव की रहने वाली है। वह ग्रामीणों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची थी। पीड़ित महिला का आरोप था कि गाय चोरी के आरोप में सिविल लाइन पुलिस ने उसके पति राजकुमार और उसके बेटे को झूठे आरोप में जेल में बंद कर दिया है। पति और बेटे को गलत तरीके से जेल भेजने से आहत बुजुर्ग महिला अपने गांव के लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों के पास फरियाद लेकर पहुंची थी। वहीं इस मामले में ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2 अप्रैल की देर रात पुलिस राजकुमार के गांव पहुंची थी। फिर गांव के लोगों की मौजूदगी में एक टेम्पो में गाय को लादकर सिविल लाइन थाना ले आई। जिसके बाद 3 अप्रैल को पुलिस ने राजकुमार और उसके बेटे को चोरी और गोकशी के आरोप में जेल भेज दिया।

पुलिस का बयान
इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि एक ग्रामीण ने गाय चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। राजकुमार और उसका बेटा गाय को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर किसी भी अधिकारी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

55/1

5.1

Royal Challengers Bengaluru are 55 for 1 with 14.5 overs left

RR 10.78
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!