Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2023 08:55 AM
यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Election) के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान (Voting) हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने...
लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Election) के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में आज मतदान (Voting) हो रहा है। सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सुबह-सुबह गोरखपुर (Gorakhpur) के एक बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं इससे पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट (Tweet) के जरिए लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान (Voting) करने की अपील भी की। मतदान करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव (UP Municipal Election) के प्रथम चरण का मतदान प्रारंभ हो चुका है। मैंने भी अभी मतदान किया है।
पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में हो रहा मतदान
जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में शामिल 9 मंडलों में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी और देवीपाटन शामिल हैं। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा मैनपुरी, झांसी, जालौन, ललितपुर कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव, हरदोई, लखनऊ, बरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में वोट डाले जा रहे हैं।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के इंतजाम कड़े
राज्य चुनाव आयुक्त (एसईसी) मनोज कुमार ने कहा कि चुनाव के पहले चरण में 2 करोड़ 40 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा, कि कुल 19,880 इंस्पेक्टर और सब-इंस्पेक्टर के साथ 1,01,477 हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल और 47,985 होमगार्ड चुनाव ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। पुलिस बल के अलावा पीएसी की 86 कंपनियां और 2 प्लाटून और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 35 कंपनियां भी तैनात की गई हैं।