mahakumb

महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी आग: कुल 52 यात्रियों की निकली चीखें, धू-धूकर जली बस, मंजर देख लोगों की कांपी रूह

Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Feb, 2025 02:15 PM

fire broke out in double decker bus returning from mahakumbh

फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात्रि एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सो रहे एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि...

फ़िरोज़ाबाद (अरशद अली) : फिरोजाबाद के थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात्रि एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सो रहे एक यात्री की जलकर मौत हो गई। जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

घटना शुक्रवार रात्रि की है। जहां नागौर राजस्थान से एक डबल डेकर बस में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। महाकुंभ से स्नान कर वह सभी वापस नागौर राजस्थान लौट रहे थे। तभी थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात्रि के समय अज्ञात कारणों के चलते बस में आग लग गई। आग की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और किसी तरह चालक ने बस को रोका। बस में सवार यात्री जान बचाकर भाग निकले। 

वहीं बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जिसकी पहचान पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई। कुछ ही देर में आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि बस धू-धूकर जलने लगी। घटना की जानकारी देते हुए एसपी सिटी रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि बस में कुल 52 यात्री सवार थे। जिनमें से एक यात्री की जलकर मौत हो गई है। जबकि बाकी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। यह घटना लखनऊ एक्सप्रेसवे के माइल स्टोन 41/200 पर हुई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!