वित्त मंत्री ने उद्यमियों संग की बैठक, कहा- प्रदेश में है निवेश का अच्छा माहौल, उठायें फायदा

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 25 Aug, 2022 12:39 PM

finance minister held a meeting with entrepreneurs said

देवरिया: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि राज्य में निवेश का अच्छा माहौल है तथा उद्यमी इसका फायदा उठाते हुए बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं।

देवरिया: उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि राज्य में निवेश का अच्छा माहौल है तथा उद्यमी इसका फायदा उठाते हुए बड़े स्तर पर निवेश कर रहे हैं। मंत्री खन्ना बुधवार की देर शाम उत्तर प्रदेश के देवरिया में जल संसाधन राज्यमंत्री दिनेश खटीक और अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी की उपस्थिति में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद के प्रमुख उद्यमियों एवं आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। प्रदेश में मजबूत कानून व्यवस्था और ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस' के तहत किये गए सुधारों से प्रदेश में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में प्रदेश 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के पथ पर अग्रसर है। ‘सिंगल विंडो क्लीयरेंस योजना' की वजह से उद्यमियों को काफी सुविधा मिली है। उद्योगों की स्थापना हेतु विभिन्न विभागों से मिलने वाली एनओसी, एनवायरमेंट क्लीयरेंस, विद्युत-जल कनेक्शन सहित कई मूलभूत सुविधायें अत्यंत कम समय में उपलब्ध करायी जा रही है। खन्ना ने जिले के प्रमुख उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं उसके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वित्त मंत्री ने देवरिया के अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को शहरी क्षेत्र में 24 घण्टे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 48 घंटे के भीतर खराब ट्रांसफर बदलने का निर्देश दिया। इसमें कोताही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में लो वोल्टेज एवं विद्युत कटौती की समस्या नहीं होनी चाहिए। शासन द्वारा निर्धारित अवधि के अनुरूप ही निर्बाधित विद्युत आपूर्ति की जाए। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!