Edited By Imran,Updated: 31 Oct, 2025 07:20 PM

मेरठ में चोरों का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे,,,जहां चोरों ने चोरी की ऐसी स्क्रिप्ट लिखी कि पुलिस भी चकरा गई। कपड़े, आभूषण, नकदी तो छोड़ा नहीं, इनवर्टर बैटरी तक उखाड़ ले गए। इस सब में हैरानी की बात ये रही कि...
Meerut: मेरठ में चोरों का ऐसा कारनामा सामने आया है जिसे सुनकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे,,,जहां चोरों ने चोरी की ऐसी स्क्रिप्ट लिखी कि पुलिस भी चकरा गई। कपड़े, आभूषण, नकदी तो छोड़ा नहीं, इनवर्टर बैटरी तक उखाड़ ले गए। इस सब में हैरानी की बात ये रही कि चोरी धनतेरस की रात हुई, लेकिन पुलिस का दिल तब पिघला जब दुकानदार ने 10 दिन तक थाने के चक्कर काट डाले।
दरअसल, मामला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के रिठानी घोपला रोड का है, जहां ‘मुकेश वस्त्र भंडार और ज्वेलरी’ नाम की दुकान में बीती 18 तारीख को धनतेरस की रात चोरी की वारदात हुई,,, दुकान मालिक बृजमोहन वर्मा रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। लेकिन देर रात शातिर चोर पीछे के रास्ते से दुकान में घुस आए। चोरों ने पहले ताले तोड़े, फिर दुकान में रखे कपड़े, नकदी और चांदी के हाथी पर अपना हाथ साफ किया,,,, इतना ही नहीं, दुकान में लगे इनवर्टर की बैटरी तक चुरा ले गए,,,चोरी के बाद बड़े ही आराम से चोर मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे तीन से चार शातिर चोर दुकान में दाखिल होते हैं, और फिर कुछ ही मिनटों में पूरी दुकान खंगालकर फरार हो जाते हैं,,,बता दें कि पीड़ित दुकानदार का आरोप है कि उसने कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं क,,, आखिरकार 10 दिन बाद जाकर एफआईआर दर्ज हुई। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। अब देखना ये होगा कि सीसीटीवी में कैद इन शातिर चोरों को पुलिस कब तक पकड़ पाती है लेकिन ये वारदात एक बार फिर सवाल खड़े करती है कि आखिर आम दुकानदार को न्याय पाने के लिए कितने चक्कर लगाने पड़ते हैं।