रिश्ते हुए शर्मसार! बेटी के साथ अश्लील हरकत करता था पिता...तंग आकर SP के दरबार में लगाई न्याय की गुहार

Edited By Imran,Updated: 26 Sep, 2025 01:03 PM

father used to do obscene acts with his daughter in meerut

कहते हैं कि एक पिता अपनी पुत्री को बड़े ही नाजो के साथ पालता है और उसे दुनिया भर की बुरी नज़रों से बचाते हुए हर खतरे से महफूज़ रखता है लेकिन मेरठ में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है । जहां एक बेटी ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर...

मेरठ ( आदिल रहमान ):  कहते हैं कि एक पिता अपनी पुत्री को बड़े ही नाजो के साथ पालता है और उसे दुनिया भर की बुरी नज़रों से बचाते हुए हर खतरे से महफूज़ रखता है लेकिन मेरठ में रिश्तो को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है । जहां एक बेटी ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाते हुए अपने साथ अश्लील हरकतें करने वाले पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है ।

आपको बता दें कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका पिता उसके साथ आए दिन अश्लील हरकतें करता है और पिता के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने की शिकायत उसने थाना पुलिस से भी की, लेकिन थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते पीड़िता ने एसएसपी के दरबार में लगाई है न्याय की गुहार ।
PunjabKesari
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल , मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उज्जवल गार्डन के रहने वाली मां बेटी आज एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे । जहां युवती ने आरोप लगाया कि उसका सौतेला पिता उसके साथ अश्लील हरकत करता है और सौतेले पिता के द्वारा बेटी के साथ अश्लील हरकतें किए जाने का ये घिनौना कृत्य जब मां ने देखा और मां ने इस घटना का विरोध किया तो पिता के द्वारा मां को भी जान से मारने की धमकी दी गई ।
PunjabKesari
पुलिस नहीं सुनी तो SP के पास न्याय मांगने पहुंची
पीड़िता का कहना है कि उसने इस घटना की शिकायत थाना पुलिस से भी की लेकिन थाना पुलिस ने भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जिसके चलते पीड़िता और उसकी मां ने एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाई है । वहीं पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

Related Story

    Trending Topics

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!