Edited By Ramkesh,Updated: 07 Mar, 2022 08:26 AM

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच आजमगढ़ की सदर विधानसभा के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब हो गई है। बताया जा रहा है कि एक घंटा वोट का पूरा हो चुका है अभी मशीन को ठीक नहीं हो सकी है। फिलहाल अन्य...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। इसी बीच आजमगढ़ की सदर विधानसभा के बूथ संख्या 143 पर ईवीएम खराब हो गई है। एक घंटा वोट का पूरा हो चुका है अभी मशीन को ठीक नहीं हो सकी है। फिलहाल अन्य बूथों पर मतदान जारी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में कुल 54 विधान सभा क्षेत्रों में 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 75 महिला प्रत्याशी हैं। शाम 6 बजे मतदान प्रक्रिया चलेगी।