mahakumb

Fatehpur News: मारपीट-लूट से आक्रोषित किन्नरों ने थाने का किया घेराव, कार्यवाही नहीं करने का लगाया आरोप

Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Feb, 2025 02:54 PM

eunuchs angry with the assault and robbery surrounded the police station

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में योगी सरकार की पुलिस पर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुई आक्रोषित किन्नरों ने थाने में धरना प्रदर्शन किया। ताज़ा मामला थरियांव थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाते हुई कैश समेत...

Fatehpur News, (मोहम्मद यूसुफ़): उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में योगी सरकार की पुलिस पर पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुई आक्रोषित किन्नरों ने थाने में धरना प्रदर्शन किया। ताज़ा मामला थरियांव थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ पीड़ित किन्नर ने आरोप लगाते हुई कैश समेत गहने लुटे जाने का मामला थाने लेकर पहुंचे। जिसमे बताया गया की शुभ नेग लेने गए किन्नरों ने दूसरे गुट के किन्नर को रास्ते में रोककर लाठी-डंडों व लात घूंसो से जमकर मारपीट कर नगदी व गहने छीन ले गए। पीड़ित पक्ष के किन्नरों ने थाने में शिकायती पत्र देने के बाद थरियाव थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने का आरोप लगाया। कार्रवाई न होने पर आस-पास जिलों से आए किन्नरों ने एकत्र होकर थरियाव थाने में जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
PunjabKesari
लाठी डंडों से पिटाई कर 25000 नगदी व सोने के गहने छीने
बता दें कि फतेहपुर के पीरनपुर के रहने वाले फूलन बाई गुरु इकबाल बाई ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाते हुई बताया कि साथी किन्नर चंदा देवी, अंजली व, ढोलक मास्टर भगत भास्कर ड्राइवर फैयाज के साथ बहरामपुर रेलवे पुल के नीचे स्थित मैरिज हाल से शुभ नेग लेकर वापस आ रहे थे। जैसे ही बहरामपुर रेलवे ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचे तो एक दूसरे गुट के किन्नरों ने इनके बोलेरो गाड़ी के आगे अपनी तीन गाड़ियां लगा दी और गाड़ी रोककर लाठी डंडों से मारपीट करते हुए 25000 नगदी व सोने के गहने छीन ले गए। किन्नरों के साथ वारदात होने के बाद सभी किन्नर सुबह 5 बजे थाने पहुंचकर थाना अध्यक्ष से न्याय के गुहार लगाई। लेकिन थरियाव थाना प्रभारी अरविन्द ने कोई कार्रवाई नही की। जिसके बाद किन्नरों ने अपने समूह के आसपास के सभी जिलो समेत सैकड़ों किन्नरों को बुलाकर थाने में धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन हाय-हाय...की नारेबाजी भी की गई।

किन्नरों ने बताया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग मुख्यमंत्री के पास जाकर धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं किन्नरों का प्रदर्शन बढ़ता देख सीओ सिटी सुशील कुमार दुबे ने थरियाव थाना पहुंच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देते हुए पीड़ित के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसके बाद किन्नरों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!