mahakumb

1500 से 2500 तक रेट तय... पासपोर्ट जांच के नामपर थाने में खुलेआम हो रही अवैध वसूली, विरोध करने पर अपराधी लिखने की दी जाती धमकी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Jan, 2025 02:47 PM

illegal collection is being openly in the police station in name of passport

एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में लगी है वहीं दूसरी ओर फतेहपुर की किशनपुर पुलिस योगी के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी हुई है। ऐसा ही किशनपुर थाने से देखने को मिला जहां थाने में जांच के नाम पर...

Fatehpur News, (मो. यूसुफ़): एक ओर जहां प्रदेश की योगी सरकार ईमानदारी का पाठ पढ़ाकर प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने में लगी है वहीं दूसरी ओर फतेहपुर की किशनपुर पुलिस योगी के मंसूबों पर पानी फेरने में लगी हुई है। ऐसा ही किशनपुर थाने से देखने को मिला जहां थाने में जांच के नाम पर खुलेआम रिश्वत लिए जाना का मामला सामने आया है।
PunjabKesari
पासपोर्ट की जांच के नामपर खुलेआम अवैध वसूली
बता दें कि किशनपुर थाना के बाहर मौजूद युवक ने बताया की पासपोर्ट जांच में हमलोगों को थाने बुला कर पैसे मांगे जाते है और नहीं देने पर डराया जाता है। वहीं पासपोर्ट की जांच के नामपर खुलेआम अवैध वसूली की जाती है। जिसके लिए थाने के एक कांस्टेबल को इसी ड्यूटी मे लगाया गया है। जो पासपोर्ट जांच कराने के लिए पहुंचने वाले लोगों के कागज को चेक करता है। और उसके बाद सी. सी. टी. एन. एस. रूम से मिले आदेश के बाद वसूली की तय रेट 1500 से 2500 की डिमांड करता है। जो लोग पैसा नहीं देते उन लोगों की रिपोर्ट पर छेड़छाड़ कर परेशान किया जाता है।
PunjabKesari
इससे कम रकम देने पर गलत रिपोर्ट लगाने व जांच में अपराधी लिखने की धमकी दी जाती है। जिससे लोग डरकर पैसा दे देते है। वहीं सिपाही के अनुसार वसूली गई रकम का हिस्सा सबको दिया जाता है। यहा तक की एल. आई. यू.का भी यही से खर्चा पानी लेने की बात कहते सुना जा सकता है।
PunjabKesari
वहीं अवैध वसूली का मामला सामने आते ही फतेहपुर पुलिस ने किशनपुर थाना प्रभारी को जांच कर अवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया है। लेकिन सवाल उठता है कि जिस थाने पर अवैध वसूली का आरोप है। उस थाने से निष्पक्ष जांच की क्या गारंटी है। जबकि बताया जाता है की जांच के नामपर वसूली थाने के सभी कर्मियों व प्रभारी की जानकारी में रहते हुऐ की जाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!