Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Sep, 2024 01:07 AM
उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क पर दौड़ती बाइक में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद सड़क के आस-पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बाइक चालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई।
Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में सड़क पर दौड़ती बाइक में अचानक से आग लग गई। जिसके बाद सड़क के आस-पास खड़े लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं बाइक चालक ने समय रहते कूद कर अपनी जान बचाई।
सड़क पर धूँ-धूँ कर जलने लगी बाइक
बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत मैनपुरी अंडरपास का है। यहां रोजाना की तरह लोग सड़कों से होकर गुजर रहे थे। तभी एक बाइक चालक बाइक के साथ गुजरा और उसको जैसे ही भनक लगी की बाइक से धुंआ निकल रहा है। वैसे ही युवक ने बाइक को साइड पर खड़ा कर दिया और कुछ देर बाद देखा उसमें भीषण आग लग चुकी थी। आसपास के लोग जब तक बाइक में लगी आग पर काबू पाते तब तक बाइक पूरी तरीके से जल चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने बाइक में लगी आग को बुझाने का किया प्रयास
सड़क पर दौड़ती बाइक में लगी आग को स्थानीय लोगों के द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया। यहां पर नल का पाइप लाया गया और बाल्टी के जरिये बाइक में लगी आग पर पानी डालने का काम किया गया। वहीं स्थानीय लोगों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद बाइक में लगी आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक बाइक का हाल बेहाल हो चुका था। वहीं बाइक के बारे में पता चला की बाइक बजाज कंपनी की पल्सर थी। फिलहाल में अभी तक यह पता नहीं चल सका है की बाइक किसकी थी और कहां की थी।