प्राचीन मंदिर में प्रतिमा क्षतिग्रस्त होने पर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध,सड़क किया जाम

Edited By Imran,Updated: 18 Mar, 2025 04:37 PM

etah news hindu organizations ancient temple

जिले में जलेसर थानाक्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले में भगवान राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर में मंगलवार को शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमाओं को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़क जाम कर दिया और...

एटा: जिले में जलेसर थानाक्षेत्र के बड़ा बाजार मोहल्ले में भगवान राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर में मंगलवार को शिवलिंग एवं नंदी की प्रतिमाओं को अज्ञात व्यक्तियों ने कथित तौर पर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। अधिकारियों ने समझा बुझाकर जाम हटवाया।

पुलिस के अनुसार मंगलवार सुबह पूजा पाठ करने आये श्रद्धालुओं को मंदिर में सबकुछ सही दशा में मिला था। लेकिन, जैसा कि आरोप है, लगभग आठ बजे अज्ञात व्यक्तियों ने मंदिर में शिवलिंग एवं नंदी महाराज की प्रतिमाएं तोड़ दीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही सैंकड़ों की तादाद में लोग मन्दिर पर पहुंच गये और प्रतिमाओं को खण्डित देख आक्रोश व्याप्त हो गया। विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदू संगठनों ने बड़ा बाजार स्थित चौराहे पर जाम लगा दिया। इन संगठनों के सदस्यों ने तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। लोगों का आरोप था कि घटना सुबह आठ बजे होने के लगभग पांच घण्टे बाद भी उपजिलाधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। जाम लगने से बाजार में आवागमन ठप्प हो गया। राहगीर कई घण्टो तक जाम में ही फंसे रहे। बाद में उपज़िलाधिकारी (एसडीएम) एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। दोपहर लगभग एक बजे एसडीएम भावना विमल, 

सीओ नीतीश गर्ग एवं तहसीलदार अरविन्द गौतम घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया । फिर उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाया-बुझाया । गर्ग ने बताया कि मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी जल्द ही पुलिस की पकड़ में आ जायेंगे एवं किसी भी दोषी को बख्शा नही जायेगा। उन्होंने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुधीर राघव को टीम गठित कर घटना के पर्दाफाश का निर्देश दिया। अधिकारियों के प्रयास से जाम खुल गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!